श्रावस्ती के कस्बा इकौना स्थित मोहल्ला तिलक नगर में बीते शुक्रवार की रात छत से गिरकर युवक की मौत हो गई। युवक अपने ससुराल में आयोजित बरही कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यह हादसा उस समय हुआ, जब वह छत पर बने बाथरूम की ओर जा रहा था। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला तिलक नगर निवासी बाला प्रसाद जायसवाल के घर बेटी के जन्म पर बरही कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में उनके बहनोई जयप्रकाश जायसवाल परिवार सहित शामिल होने पहुंचे थे। रात में छत पर बाथरूम जाते समय जयप्रकाश का पैर फिसल गया और वह दीवार से टकराते हुए नीचे गिर पड़े। घटना के बाद परिजनों और रिश्तेदारों ने उन्हें तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) इकौना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देर रात उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक जयप्रकाश जयसवाल थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम भोजपुर मौजा अचलापुर के निवासी थे। वह पिछले करीब 10 वर्षों से मुंबई में रहकर वाहन चलाने का काम करते थे और उसी से परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। उनकी पत्नी पूजा इकौना के मोहल्ला लाजपत नगर में किराए के मकान में रहकर एक निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करती हैं। दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनकी 10, 8 और 4 साल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जयप्रकाश करीब पांच दिन पहले ही मुंबई से घर लौटे थे। उन्होंने पत्नी से कहा था कि कुछ दिन परिवार के साथ रहकर वह दोबारा मुंबई लौट जाएंगे। परिवार में बुजुर्ग माता-पिता भी हैं, जिनकी देखभाल और पूरे परिवार की जिम्मेदारी जयप्रकाश के कंधों पर ही थी। मृतक की मां अनारा देवी ने बताया कि उनके बेटे के साले की बेटी के जन्म पर बरही कार्यक्रम था, उसी में शामिल होने वह ससुराल गए थे। उन्होंने बताया कि छत पर बाथरूम जाते समय फिसलकर गिरने से यह हादसा हुआ। बेटे की अचानक मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।
https://ift.tt/571cFTf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply