अमेठी के मुसाफिरखाना स्थित ग्राम बेसारा पश्चिम में माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह जागरूकता अभियान साहस संबद्ध मेरा युवा भारत अमेठी और बीदचेंज के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मंजू द्विवेदी और शांती देवी ने किया। मंजू द्विवेदी ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य किशोरियों और महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के तरीके और गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर के कारणों तथा बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना था। शांती देवी ने प्रतिभागियों को सूती और हवादार पैड या सैनिटरी टैम्पोन का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने हर 4-6 घंटे में सैनिटरी पैड बदलने, गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर से बचाव के लिए किशोरावस्था में एचपीवी वैक्सीन लगवाने और गंदे या गीले कपड़ों से संक्रमण के खतरे से बचने पर जोर दिया। जिला युवा कार्यक्रम परामर्शदात्री समिति के सदस्य और साहस के संस्थापक लालमणि कश्यप ने महिलाओं और बच्चियों को असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी। चंद्र पाल यादव ने बताया कि मासिक धर्म एक सामान्य शारीरिक प्रक्रिया है, जो हर महिला के जीवन में हार्मोनल बदलावों का परिणाम है। कार्यक्रम के अंत में इंजी. लालमणि कश्यप ने शांती देवी, मंजू द्विवेदी और कृष्ण कुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांति देवी, रेशमा, आशा सहित 50 से अधिक बच्चियां उपस्थित रहीं।
https://ift.tt/o2ECqka
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply