लखनऊ में रविवार दोपहर के समय ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे एक्टिविष्ट संजय कुमार मिश्र ने पंचायती राज विभाग में करोड़ों रुपए का घोटाला होने की बात दोहराई। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के दौरान नियुक्त प्रशासकों द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों में मई 2021 (प्रधानों के निर्वाचित घोषित होने एवं शपथ ग्रहण के मध्य) 20 दिनों में लगभग 650 करोड़ रुपए निकाल लिए। आज लगभग 2 वर्ष बीतने को है भ्रष्ष्टाचार के विरुद्ध 0% टॉलरेंस नीति की बात करने वाली सरकार ना ही जांच करा पाई ना दोषियों को सजा। मामले में सरकार की तरफ नोटिस जारी की गई थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके साथ ही विद्युत विभाग और युवा कल्याण विभाग में भी घोटाले का आरोप है। 16 दिनों तक की पदयात्रा कर लखनऊ पहुंचे संजय मिश्र 16 वें दिन लखनऊ पहुंचे हैं। वह पैदल पद यात्रा कर गोरखपुर के गांधी प्रतिमा टाउन हॉल से गांधी प्रतिमा हजरतगंज लखनऊ तक पहुंचे हैं। उनका कहना है कि तीनों विभागों में एक हजार करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। उनका कहना है कि 58 हजार प्रधानों के हक में चंद प्रशासकों ने डाका डालने का काम किया है। मामले में गोरखपुर और देवरिया के जिलाधिकारी ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ नोटिस भी जारी की। शासन ने मामले में 7 पत्र जारी किया है, लेकिन जिलाधिकारी की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इससे राम राज की सरकार के ऊपर प्रश्न खड़ा होता है। सीबीआई जांच की उठाई मांग युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त जनपदों के 25,000 युवक/महिला मंगल दलों के लिए 25 करोड़ रूपए में घटिया खेल सामाग्री वित्तीय वर्ष 2019-20 में खरीदी गई। आज लगभग 5 वर्ष बाद भी शासन स्तर पर जांच लंबित. जांच कब दोषियों पर कार्यवाही होगी? मामले में संजय मिश्र ने सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण करने के लिए पदयात्रा की है। ताकि सरकार होश में आए और कार्रवाई करे।
https://ift.tt/SRruenB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply