श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में केंद्र सरकार ने 5 फरवरी 2020 को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन की घोषणा की थी। संस्थापक अध्यक्ष केशव पारासरन सहित ट्रस्ट के नौ सदस्यों का मनोनयन केंद्र सरकार द्वारा किया गया था। इसी दिन सायंकाल श्रीराम जन्मभूमि के अधिग्रहीत क्षेत्र के तत्कालीन रिसीवर एवं मंडलायुक्त मनोज कुमार मिश्र ने बैंक खातों सहित समस्त चार्ज ट्रस्ट के प्रमुख सदस्य एवं अयोध्या नरेश विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र को सौंप दिया था। हालांकि ट्रस्ट की पहली औपचारिक बैठक 20 फरवरी 2020 को हुई, जिसमें मणिराम छावनी के महंत नृत्यगोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय को महासचिव चुना गया। बावजूद इसके, बैंक खातों का चार्ज 5 फरवरी 2020 को मिलने के कारण उसी तिथि से लेकर 30 नवंबर 2025 तक की कुल आय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया है। इस अवधि में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को कुल 4575 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई। ट्रस्ट की 13 दिसंबर को हुई कार्यकारिणी बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के मुताबिक, बीते पांच साल नौ माह में मंदिर निर्माण, श्रीराम जन्मभूमि परिसर के विस्तार, भूमि और भवन की खरीद समेत विभिन्न मदों में लगभग 2600 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके बाद ट्रस्ट के पास करीब 2100 करोड़ रुपये की राशि शेष है। बताया गया कि शेष धनराशि का बड़ा हिस्सा सुरक्षित निवेश के रूप में रखा गया है। भारतीय स्टेट बैंक, अयोध्या शाखा में 889.52 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ बड़ौदा में 313.87 करोड़ रुपये और पंजाब नेशनल बैंक में 694.49 करोड़ रुपये सावधि जमा (एफडीआर) के रूप में जमा हैं। इसके अतिरिक्त ट्रस्ट ने 87 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में और 40 करोड़ रुपये ऑटो स्वीप खाते में निवेश किए हैं। ट्रस्ट के सेविंग अकाउंट में फिलहाल लगभग 89 लाख रुपये उपलब्ध हैं, जबकि बैंक ब्याज के रूप में करीब 2 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय भी प्राप्त हुई है। इस प्रकार विभिन्न बैंकों में जमा एफडीआर, कैपिटल इन्वेस्टमेंट और अन्य सुरक्षित निवेशों को मिलाकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास कुल लगभग 2100 करोड़ रुपये की राशि मौजूद है, जिसका उपयोग भविष्य में मंदिर परिसर के विकास और अन्य योजनाओं में किया जाएगा।
https://ift.tt/4Vjy92B
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply