फिरोजाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र में रविवार को बस स्टैंड के सामने एक बड़ा हादसा टल गया। बालू से भरी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे खड़ी तीन बाइकों पर चढ़ गई, जिससे बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि घटना के समय बाइकों के पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे जानमाल का बड़ा नुकसान होने से बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में थी और अचानक चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। वाहन सीधे सड़क किनारे खड़ी बाइकों से टकराया, जिससे मौके पर तेज आवाज के साथ अफरा-तफरी मच गई। इस घटना से आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई और कुछ देर के लिए बस स्टैंड के सामने यातायात भी प्रभावित हुआ। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस स्टैंड के सामने भारी वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। यहां यातायात नियंत्रण और पार्किंग की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना उत्तर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को सड़क किनारे से हटवाया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक से पूछताछ की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड के सामने भारी वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण लगाया जाए। साथ ही, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/DFjBxOY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply