बस्ती में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में लालगंज थाना क्षेत्र के परसाव निवासी अमरेंद्र कुमार पाल (40) की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब वे अचानक सामने आए एक सूअर को बचाने का प्रयास कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सूअर को बचाने के चक्कर में उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अमरेंद्र पाल को गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। सूचना मिलने पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमरेंद्र पाल लव कुश पाल के पुत्र थे। अमरेंद्र पाल की असामयिक मृत्यु की खबर से उनके पैतृक गांव परसों और आसपास के क्षेत्र में लोग स्तब्ध हैं। परिजन गहरे सदमे में हैं। रिश्तेदार, मित्र और परिचित उनके आवास पर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अमरेंद्र पाल अपने परिवार के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। लखनऊ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है।
https://ift.tt/ezBjOX4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply