छठ महापर्व की पूर्व संध्या पर बलिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। दुकानों और सड़क किनारे फलों की दुकानें सज गई हैं, जहां लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। बाजारों में फल, ईख, साड़ी और पूजा सामग्री की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग अपनी पसंद के परिधान और आवश्यक सामग्री खरीद रहे हैं। जिला मुख्यालय के चौक, आर्य समाज रोड, ओक्डेनगंज चौकी रोड, बहादुरपुर पुल, नया चौक और रामलीला मैदान रोड जैसे प्रमुख स्थानों पर खरीदारों की भीड़ इतनी अधिक है कि पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है। भीड़ के कारण कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। बड़ी मात्रा में फल खरीदने वाले लोग तीखमपुर स्थित मंडी का रुख कर रहे हैं। साड़ी दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि छठ त्योहार के कारण खरीदारों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है और बाजार अच्छा चल रहा है। पान-सुपारी विक्रेता दयाशंकर खरवार के अनुसार, दोपहर बाद से बिक्री में तेजी आई है। देखें तस्वीरें…. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि छठ पर्व आस्था, श्रद्धा और आत्मसंयम का चार दिवसीय महापर्व है, जिसमें सूर्य देव और षष्ठी माता की आराधना की जाती है। इसकी शुरुआत नहाय-खाय से होती है, जिसमें व्रती स्वच्छता और पवित्रता का विशेष ध्यान रखते हैं।
https://ift.tt/5gpEmFd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply