शिवहर जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए तरियानी प्रखंड में नौ स्थानों पर सरकारी अलाव की व्यवस्था की गई है। यह पहल जिला पदाधिकारी प्रतिभा रानी के निर्देश पर की गई है। जिला पदाधिकारी के अनुसार, जिले के सभी प्रखंडों और नगर परिषद क्षेत्रों में आम जनता के लिए समय पर अलाव का इंतजाम किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कड़ाके की ठंड से राहत प्रदान करना और शीतलहर से होने वाली परेशानियों को कम करना है। तरियानी प्रखंड में अलाव की व्यवस्था निम्नलिखित नौ स्थानों पर की गई है: प्रखंड कार्यालय तरियानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवहर, तरियानी चौक, कांटा बाजार, समहुती बाजार, सलेमपुर बाजार, तरियानी छपरा, वृंदावन और नरवारा बाजार। जिलाधिकारी ने बताया कि 19 दिसंबर से मौसम में लगातार बदलाव आया है। ठंड के साथ तेज हवा के प्रकोप के कारण शीतलहर और भी बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए आम लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए अलाव की यह व्यवस्था की जा रही है।
https://ift.tt/N8FT0mq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply