लखनऊ के पारा थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार वकील की मौत हो गई। वकील अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर बैठकर जा रहे थे। तभी रानी लक्ष्मीबाई पुल के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे वह उछलकर दूर जा गिरे। इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आलमनगर अशोक विहार निवासी चांद बाबू सैनी उर्फ़ लालू (38) अधिवक्ता थे। शनिवार शाम अपने दोस्त आशु के साथ स्कूटी से जा रहे थे। रानी लक्ष्मीबाई पुल से नीचे उतर रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कोडा ने स्कूटी में टक्कर मार दी। पीछे बैठे चांद बाबू उछलकर दूर जाकर गिरे। जिससे उनके सिर में गंभीर चोटे आई। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों का सौंप दिया है। परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप चांद बाबू के भाई ने बताया उनके साथ साजिश के तहत घटना कराई गई है। पूनम सैनी, सर्वेश सैनी और नीलम सैनी से उनका जमीनी विवाद चल रहा था। जिसके चलते उन्होंने परिचित आशु को साथ ले जाने के लिए भेजा था। शनिवार शाम 6 बजे आशु काफी समय बाद खुद से कॉल करके बुलाया था। इसके एक घंटे बाद घटना की सूचना मिली। जब अस्पताल पहुंचे तो मौत हो चुकी थी। वही गाड़ी चला रहे आशु को एक खरोच तक नहीं आई है। ऐसे में साजिश की पूरी आशंका है। परिवार में पत्नी मेघा और 5 साल की बेटी है। घटना के बाद से पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले में पुलिस का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lCYMyOV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply