पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के अलीनगर थाना क्षेत्र से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक और एक युवती घर के आंगन में असलहों का प्रदर्शन करते हुए हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में दोनों बेखौफ होकर फायरिंग कर रहे हैं। यह घटना घर के निजी आंगन में हुई बताई जा रही है, जहां वे खुलेआम हथियारों का इस्तेमाल कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का साथी है, जबकि युवती को एक सिंगर बताया जा रहा है। हालांकि, उनकी पहचान और वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी नहीं हुई है। इस मामले पर अलीनगर के क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/liFK9h4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply