जौनपुर के नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में रविवार को एक दुकान में आग लगने से तीन दुकानें और मकान जलकर खाक हो गए। इस घटना में लगभग 40 लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल अपने मकान में किराना का थोक व्यवसाय करते थे। उनका 15 फीट चौड़ा और 100 फीट लंबा परिसर था, जिसमें आगे दुकान और पीछे आवास व गोदाम बने थे। आग अज्ञात कारणों से मकान के पिछले हिस्से में लगी, जहां पत्तल आदि स्टोर किए गए थे। परिवार ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग जल्द ही सरसों के तेल, रिफाइंड तेल और घी के भंडारण तक फैल गई। आग का विकराल रूप देखकर परिवार के सदस्य पिछले और अगले दरवाजों से सुरक्षित बाहर निकल गए। इसी दौरान आग ने विनोद जायसवाल के पड़ोस में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर और फैयाज अहमद की रेडीमेड दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इन दोनों दुकानों के भी आगे व्यावसायिक प्रतिष्ठान और पीछे आवास थे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भीषणता को देखते हुए वे सफल नहीं हो सके। सूचना मिलने के 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और कुछ हद तक आग पर काबू पाया। हालांकि, उस गाड़ी का पानी खत्म हो जाने के बाद जौनपुर से एक और गाड़ी, मार्टिनगंज तहसील आजमगढ़ से दो गाड़ियां और लालगंज तहसील आजमगढ़ से भी एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। इस घटना में विनोद जायसवाल को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। उनके व्यावसायिक सामान के साथ-साथ घर-गृहस्थी का सारा सामान, जिसमें बिस्तर, चारपाई, नकदी और जेवर शामिल थे, जलकर नष्ट हो गया।
https://ift.tt/eCtaYWD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply