मथुरा की कृष्ण विहार कॉलोनी के मैदान में शनिवार शाम 26वें विशाल मां भगवती जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जागरण में पहुंचकर ज्योत प्रज्ज्वलित की। रात करीब 11 बजे गन्ना विकास एवं चीनी मील कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जागरण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने विधि-विधान से मां भगवती की ज्योत प्रज्ज्वलित की और प्रदेश व जनकल्याण की कामना की। मंत्री के आगमन से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा गया। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायकों ने मां भगवती के भजनों की प्रस्तुति दी। इन भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहे और सुख-समृद्धि की कामना की। पूरा क्षेत्र देर रात तक माता रानी के जयकारों से गूंजता रहा, जिससे भक्ति और उल्लास का वातावरण बना रहा। जागरण के साथ ही एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, ताकि कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हो सके। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारियों, समाजसेवियों, अधिवक्ताओं और उद्योगपतियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। समाजसेवी तिलकवीर सिंह चौधरी और वार्ड पार्षद रेनू तिलकवीर चौधरी ने कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया। उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में मंडलायुक्त एस.के. सिंह, डीआईजी शैलजा पांडेय, जिलाधिकारी सी.पी. सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, नगर आयुक्त जगप्रवेश, तत्कालीन नगर आयुक्त शशांक चौधरी, अपर नगर आयुक्त सौरभ सिंह और एसपी सिटी अरुणा चौधरी शामिल थे। यह कार्यक्रम देर रात तक भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मां भगवती की कृपा से यह जागरण लगातार 26 वर्षों से सफलतापूर्वक आयोजित होता आ रहा है।
https://ift.tt/BZcl75N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply