बेतिया और नौतन में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के दो एटीएम में चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस को आशंका है कि अपराधियों को पहले से ही किसी के द्वार जानकारी मिली थी, क्योंकि अपराधियों ने विशेष रूप से उन्हीं एटीएम को निशाना बनाया जिनमें हाल ही में नकदी डाली गई थी। चोरी की घटना वाले दिन देर शाम दोनों ही एसबीआई एटीएम में नकदी डाली गई थी। इनोवा से पहुंचे थे अपराधी नौतन के गहिरी कचहरी चौक स्थित एटीएम में सबसे पहले चोरी की वारदात हुई। जांच में सामने आया है कि अपराधी बेतिया के पहाड़पुर की ओर से एक इनोवा वाहन से यहां पहुंचे थे। इस मार्ग पर अन्य कंपनियों के भी एटीएम थे, लेकिन अपराधियों ने उन्हें छोड़कर केवल एसबीआई एटीएम को निशाना बनाया। एटीएम में पैसे डाले जाने की सटीक जानकारी कचहरी चौक में चोरी के बाद, अपराधी नगर क्षेत्र में पहुंचे और वहां भी एसबीआई के एक अन्य एटीएम को तोड़ दिया। इस एटीएम में भी उसी दिन देर शाम नकदी रखी गई थी। यह पैटर्न स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि अपराधियों को एटीएम में पैसे डाले जाने की सटीक जानकारी थी। स्थानीय व्यक्ति या कर्मचारी पर शक पुलिस अब इस बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है कि क्या किसी स्थानीय व्यक्ति या एटीएम से जुड़े किसी कर्मचारी ने अपराधियों को यह गोपनीय जानकारी उपलब्ध कराई थी। सभी पहलुओं पर छानबीन जारी है और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद कर रही है।
https://ift.tt/VucB8v3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply