कुशीनगर जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना गोरखपुर-कुशीनगर सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर हुई, जब युवक अपनी बाइक से दवा लेने जा रहा था। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुकरौली विकासखंड के हाशकोर निवासी अजीत प्रसाद (पुत्र रामबाहाल, लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है। अजीत कुछ दिन पहले ही बाहर से अपने घर लौटा था। परिजनों के अनुसार, वह दवा लेने के लिए सोनबरसा जा रहा था। हादसा गोरखपुर सीमा पर रामपुर क्रॉसिंग के पास हुआ। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अजीत की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अजीत ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर गोरखपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। अजीत अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। वह अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। उसके पिता लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। अजीत की मौत की खबर से परिवार में गहरा सदमा है। अजीत की असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक का माहौल है। हादसे के बाद गांव में लोगों की भीड़ जुट गई, हर आंख नम थी। दो मासूम बच्चे बार-बार लोगों की भीड़ को निहारते दिखे, मानो उन्हें अभी भी अपने पिता के लौटने की उम्मीद हो। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं पर सवाल खड़े कर रहा है।
https://ift.tt/oeSLgch
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply