कानपुर से मध्य प्रदेश जा रहे हलवाइयों की कार बांदा में एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से परिजन उन्हें कानपुर ले आए। हादसा गुरुवार को हुआ, शनिवार देर रात कानपुर में एक बुजुर्ग हलवाई की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान फजलगंज, कानपुर के दर्शनपुरवा निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता (53) के रूप में हुई है। उनके परिवार में पत्नी रिंकी गुप्ता, चार बेटे विकास, विशेष, विवेक, कृष्णा और बेटी रजनी हैं। बड़े बेटे विकास ने बताया कि पिता गुरुवार को अपने तीन साथियों विकास, पप्पू और प्रशांत के साथ मध्य प्रदेश के सतना जा रहे थे। उन्हें सतना में एक शादी समारोह में खाना बनाने का ऑर्डर मिला था। सुबह घर से निकले थे और जब उनकी कार बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र में पहुंची, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बांदा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने प्रमोद कुमार गुप्ता के पास मिले फोन से परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही परिजन बांदा पहुंचे। प्रमोद को बेहतर इलाज के लिए कानपुर ले आए। कानपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/mlNY5qh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply