कटिहार में फर्जी पुलिस टीम द्वारा छापेमारी का मामला सामने आया है। फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव में एक किराना दुकानदार को कथित तौर पर गिरफ्तार करने पहुंची नकली पुलिस टीम को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई की और तीन लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। यह घटना तब सामने आई जब फलका थाना का एक वाहन चालक, जो छुट्टी पर था, अपने साथ चार अन्य लोगों की एक फर्जी पुलिस टीम लेकर एक दुकान पर पहुंचा। उन्होंने दुकानदार को पकड़कर जबरन वाहन में बैठाने का प्रयास किया। दुकानदार द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने 3 फर्जी पुलिस को पकड़ा ग्रामीणों ने फर्जी पुलिस टीम को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा, जबकि तीन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही फलका थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों पकड़े गए लोगों को अपनी हिरासत में ले लिया। इनमें थाना का एक वाहन चालक भी शामिल था। जब पुलिस पकड़े गए आरोपियों को लेकर थाने जाने लगी, तो ग्रामीण उग्र हो गए और पुलिस वाहन को रोक दिया। वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर कोढ़ा उमेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया, जिसके बाद पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने जा सकी। कार से आए थे 4 लोग पीड़ित दुकानदार राहिल ने बताया कि एक चार पहिया वाहन में करीब चार लोग आए थे। उनमें से दो ने पहले दुकान पर आकर नाम-पता पूछा, फिर अन्य दो भी आए और गाली-गलौज करते हुए उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने लगे। ग्रामीणों के आने पर एक व्यक्ति भाग गया और तीन को पकड़ लिया गया। पकड़े गए लोगों में फलका थाना का वाहन चालक अमन कुमार, छोटू कुमार और अमित कुमार राय शामिल हैं। भागे हुए व्यक्ति का नाम ब्रजेश कुमार बताया गया है। पकड़े गए तीनों व्यक्तियों ने ग्रामीणों को बताया कि वे फलका थाना पुलिस से हैं। अनुबंध पर हुआ है पदस्थापित हालांकि, इस दौरान ग्रामीण उग्र हो गए और पकड़े तीनों नकली पुलिस को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिया। इसी बीच कुछ ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी फलका पुलिस को दिया गया और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में फलका थाना अध्यक्ष रवि कुमार राय ने बताया कि मामले में तीन लोगों को पकड़ा गया है और पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिछले महीने 19 तारीख को अमन कुमार अनुबंध पर पदस्थापित हुआ है। आज 3 बजे करीब चालक छुट्टी लेकर घर गया हुआ था। घर जाकर अपने तीन साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/1Hn9bZK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply