अलीगढ़ में 17 दिसंबर को सड़क पर मिले इलेक्ट्रीशियन की लाश की पड़ताल पूरी हो गई है। जांच में पता चला है कि वह आगरा का रहने वाला राजकुमार (45) था। अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर पत्नी ज्योति ने दिव्यांग बॉयफ्रेंड बाबी संग उसकी हत्या की साजिश रची थी। बाद में बॉयफ्रेंड के दोस्तों को डेढ़ लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या करा दी। मर्डर के बाद लोधा थाना क्षेत्र के हैवतपुर और अकरावत गांव के रास्ते पर लाश को फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और उसके एक दोस्त को हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं। रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला किराए पर रहने के दौरान राजकुमार से हुई थी मुलाकात थाना प्रभारी लोधा सुरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि ज्योति का परिवार पहले धानीपुर में बॉबी के घर किराये पर रहता था। उसके पड़ोस में आगरा के रहने वाला राजकुमार आता जाता था। उसी दौरान ज्योति और राजकुमार की मुलाकात हुई। दोनों में बातचीत के बाद प्रेम संबंध बने। बाद में दोनों ने शादी कर ली। दंपती के 11 साल की बेटी और 2 साल का बेटा है। शादी के बाद मकान मालिक से बढ़ी नजदीकियां शादी के बाद से ज्योति की अपने मकान मालिक बॉबी से नजदीकियां बढ़ने लगी। वह पैसे देकर उसकी मदद करने लगा। राजकुमार को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने विरोध किया। पत्नी से उसका झगड़ा भी हुआ। उसने ये बात बॉयफ्रेंड बाबी को बताई। बाद में दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया। पैसे दिलाने के बहाने बुलाया, शराब पिलाकर की हत्या बॉबी ने धनीपुर मंडी में आढ़त की दुकान करने वाले अपने दोस्त संदीप सिंह और उसके दो रिश्तेदारों को हत्या की सुपारी दी। इसके लिए एक लाख रुपए एडवांस दिए गए। साजिश के तहत ज्योति ने राजकुमार को बॉबी से रुपए दिलाने का बहाना बनाकर 16 दिसंबर को आगरा से अलीगढ़ बुलाया। कार में बैठाकर उसे इधर-उधर घुमाया गया, शराब पिलाई गई। रात करीब 10 बजे गोली मारकर और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए चेहरे को बिगाड़ने की कोशिश की गई। सिर में गोली और चेहरे पर चाकू से किया हमला 17 दिसंबर की सुबह हैवतपुर–अकरावत बंबे के पास कच्चे रास्ते पर राजकुमार का शव पड़ा मिला था। राहगीरों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन की। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम में सिर में गोली लगने और चेहरे पर चाकू से हमला किए जाने की पुष्टि हुई। पुलिस को घटनास्थल से ऐसे साक्ष्य भी मिले, जिनसे चेहरे को वाहन से कुचलने की कोशिश का अंदेशा हुआ, हालांकि पोस्टमार्टम में इसके स्पष्ट निशान नहीं मिले। सीसीटीवी में कैद मूवमेंट, सात बार फोन पर पत्नी और प्रेमी की हुई बात पुलिस ने जांच की तो पता चला राजकुमार 16 दिसंबर को दोपहर में आगरा से रोडवेज बस से अलीगढ़ पहुंचा। आगरा कट पर उतरने के बाद वह एक कार में कुछ लोगों के साथ सीसीटीवी में दिखाई दिया। कार पहले सूतमिल क्षेत्र पहुंची, जहां कुछ घंटे रुकी। इसके बाद रात करीब 9:30 बजे घटनास्थल की ओर गई। सर्विलांस से यह भी पता चला कि दोपहर 1 बजे से रात 4 बजे तक राजकुमार की पत्नी ज्योति और बॉबी के बीच 7 बार फोन पर बातचीत हुई। पुलिस बोली- आरोपियों की तलाश में दबिश सीओ गभाना धनंजय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और अन्य साक्ष्यों के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। दो आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
https://ift.tt/Ke1DNGS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply