खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के त्रिवेणी धाम उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा घाट को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक बाबूलाल शौर्य ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की। विधायक ने अगुवानी गंगा घाट के सर्वांगीण विकास की ठोस मांग रखी। धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र विधायक शौर्य ने बताया कि उत्तर वाहिनी गंगा के तट पर स्थित यह घाट धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र है। इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई दिशा दी जा सकती है। सुविधाओं की कमी विधायक ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि त्रिवेणी धाम उत्तर वाहिनी अगुवानी गंगा घाट का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालु गंगा स्नान, पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के लिए आते हैं। सावन-भादो में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ती है, और माघ पूर्णिमा पर विशाल मेला लगता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचते हैं। हालांकि, घाट पर मूलभूत सुविधाओं और पर्यटन संरचना का अभाव अब भी एक बड़ी समस्या है। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग विधायक ने मांग की कि अगुवानी गंगा घाट को पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने घाट पर स्थायी सीढ़ियों, सौंदर्यीकरण, रोशनी, स्वच्छता, शौचालय, पेयजल, पार्किंग, नाव घाट, धार्मिक पथ और विश्राम गृह जैसी सुविधाओं के निर्माण पर जोर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि माघ पूर्णिमा और अन्य धार्मिक अवसरों पर आयोजित होने वाले मेलों को राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से और भव्य रूप दिया जाए।
https://ift.tt/DUW7ws6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply