बुलंदशहर के अनूपशहर में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बार अध्यक्ष कमल चंद बंसल ने बताया कि मतदाता सुची तैयार कर एल्डर कमेटी को सौप दी गई है तथा मतदाता सूची पर आपत्तियों की सुनवाई के बाद इसका अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। नामांकन प्रक्रिया 22 दिसंबर से दो दिनों तक चलेगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एल्डर कमेटी चैयरमेन राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इन चुनावों में कुल 8 पदों के लिए नामांकन भरे जाएंगे। अधिवक्ता 22 और 23 दिसंबर को दोपहर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इस वर्ष चुनाव के लिए 192 अधिवक्ताओं को मतदाता सूची में शामिल किया गया है, और केवल यही अधिवक्ता मतदान के पात्र होंगे। बार एसोसिएशन के जिन 8 पदों पर चुनाव होंगे, उनमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, सचिव, वरिष्ठ सह सचिव, कनिष्ठ सह सचिव, ऑडिटर और कोषाध्यक्ष शामिल हैं। नामांकन पत्रों की वापसी 24 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तक की जा सकेगी, जिसके बाद 25 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके उपरांत नामांकन पत्रों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी। मतदान और मतगणना 6 जनवरी को होगी, जिसके बाद परिणामों की घोषणा की जाएगी। बार अध्यक्ष कमल चंद बंसल ने बताया कि एल्डर कमेटी को चुनाव सबंधी कार्य सौंप दिया गया है। चेयरमैन एल्डर कमेटी के वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चुनाव कराने के लिए पांच सदस्यीय एल्डर कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में एडवोकेट अशोक दत्त शर्मा, वेद प्रकाश वर्मा, सुरेंद्र दत्ता सोनिक और रविंद्र सिंह सदस्य के रूप में शामिल हैं। इस वर्ष भी चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराए जाएंगे।
https://ift.tt/MQfC9EL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply