DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरंगाबाद में अंतरराज्यीय गिरोह के 6 अपराधी गिरफ्तार:डकैती के दौरान महिला की हुई थी हत्या, विरोध करने पर लोहे की रॉड से मारा; जेवरात बरामद

औरंगाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। डकैती के दौरान महिला की हत्या मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने इसकी पुष्टि की है। एसडीपीओ ने बताया कि एक अक्टूबर की रात गोह थाना क्षेत्र के मीरपुर टोल प्रयाग बिगहा गांव में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान घर में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की नींद खुल गई। विरोध करने पर रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को दबोच लिया। सभी यूपी और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। घूम-घूमकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार लोगों में मध्य प्रदेश के गुना जिला के पटेल नगर निवासी नरसिम्हा पारदी उर्फ नरसिंगा, धरम पारदी, भोपाल गांधीनगर निवासी काशी, यूपी के इलाहाबाद निवासी सौरभ माली, अभय माली और झांसी जिला के झांसी निवासी अनुज आदिवासी शामिल है। एसआईटी का किया गया था गठन जानकारी के मुताबिक वारदात से पहले गिरोह दिन में रेकी कर पता लगाया था कि घर में बुजुर्ग महिला के अलावा कोई नहीं रहता है। इसके बाद रात्रि में घर में घुस गए। मालकिन अंजनी देवी के विरोध करने पर लोहे के रॉड और डंडे से सिर पर वार कर निर्मम हत्या कर दी थी। इस मामले में गोह थाना कांड संख्या 297/25 प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाउदनगर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी विश्लेषण, आसूचना संकलन और लगातार छापेमारी के माध्यम से इस हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की पहचान की। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने गयाजी जिला अंतर्गत कोच तालाब के पास से कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। लाखों के जेवरात बरामद बदमाशों की निशानदेही पर सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ के दौरान बदमाश नरसिम्हा पारदी ने बताया कि उनका गिरोह दिन के समय सुनसान और बंद घरों की रेकी करता था। फिर रात में चोरी और गृहभेदन की घटनाओं को अंजाम देता था। अंजनी देवी के घर में चोरी के उद्देश्य से घुसे थे। इस बीच ववो जाग गई। विरोध करने पर लोहे के रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद घर से सोने-चांदी के जेवरात और 15 हजार कैश लेकर फरार हो गए। कई राज्यों में केस दर्ज पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरोह गोह थाना क्षेत्र के अलावा जम्होर, नगर, औरंगाबाद सहित अन्य जगहों पर भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और बिहार में पूर्व से कई मामले दर्ज हैं।


https://ift.tt/DegHm2y

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *