अररिया में बढ़ती ठंड के मद्देनजर जिलाधिकारी (डीएम) विनोद दूहन ने शनिवार रात करीब 8 बजे सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, मरीजों को मिल रही सुविधाओं और ठंड से बचाव के इंतजामों का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान, डीएम ने विशेष रूप से बच्चा वार्ड और प्रसूति विभाग का दौरा किया। उन्होंने यहां हुए सामान्य और सिजेरियन प्रसवों की संख्या, नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य स्थिति, टीकाकरण, पोषण और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं के तहत सभी स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से उपलब्ध कराई जाएं। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने की अपील डीएम ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों से मरीजों के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवहार करने को कहा। साथ ही, उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने, आवश्यक दवाओं की नियमित उपलब्धता सुनिश्चित करने और ठंड से संबंधित सावधानियां बरतने के सख्त निर्देश दिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। निरीक्षण में अस्पताल में चिकित्सकों की कमी का मामला सामने आया। इस पर डीएम ने सिविल सर्जन को विभाग से अधियाचना भेजकर शीघ्र पदपूर्ति करने का आदेश दिया, ताकि मरीजों को निर्बाध और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। पदाधिकारी और अस्पताल कर्मी रहे मौजूद डीएम विनोद दूहन ने स्पष्ट किया कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस क्षेत्र में किसी भी कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह निरीक्षण ठंड के मौसम में बढ़ते मरीजों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। निरीक्षण के समय संबंधित पदाधिकारी और अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।
https://ift.tt/ZpOQ06Y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply