DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अयोध्या में महापौर ने किया निरीक्षण:अशोक सिंघल और परमहंस वार्ड का जायजा लिया, सीवर और नालियां बनाने के निर्देश

अशोक सिंघल नगर एवं परमहंस रामचंद्र दास वार्ड में जल निकासी का प्रबंध करने के साथ ही सीवर लाइन डाली जाएगी। इसके बाद पेयजल के लिए पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर गलियों का निर्माण कराया जाएगा। यह वादा महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने ‘नगर की सरकार आपके द्वार’ अभियान के तहत नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ भ्रमण के दौरान किया। मुख्य मार्ग से जुड़े सोना देवी मार्ग का रैंप कच्चा देखकर महापौर ने नाराजगी जताई
महापौर एवं नगर आयुक्त दीनबंधु अस्पताल के पास पहुंचे और अशोक सिंघल वार्ड के सोना देवी मार्ग से निरीक्षण शुरू किया। उनके साथ पार्षद अंकित तिवारी भी थे। मुख्य मार्ग से जुड़े सोना देवी मार्ग का रैंप कच्चा देखकर महापौर ने नाराजगी जताई और खुले नाले के कॉर्नर में पटिया रखवाने का निर्देश दिया। उन्होंने विराट विश्वकर्मा मंदिर के पास नाली निर्माण का वादा किया। यहां स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली क्रॉसिंग के कारण सीवर लाइन बिछाने में कठिनाई हो रही है।महापौर ने समस्या का समाधान कराने का भरोसा दिया। अभियान चला कर सफाई करने को कहा उन्होंने सोतिया नाला निर्माण के लिए भी प्रस्ताव तैयार करने को कहा। महापौर ने सफाई खराब पाए जाने पर नाराजगी जताई और अभियान चला कर सफाई करने को कहा। महापौर में निरीक्षण के दौरान रामदास महाराज मंदिर के निकट नाली की टूटी पटिया बदलने का निर्देश दिया। रामपथ पर उन्होंने सोलर लाइट लगाने की योजना बनाने का निर्देश दिया।
रामघाट चौराहे पर नाले का कोना खुला पाया गया और अतिक्रमण की शिकायत स्थानीय लोगों ने की। उन्होंने जांच कर समस्या के समाधान करने का निर्देश जोनल अधिकारी को दिया। जल प्याऊ की महापौर ने जांच की तो पानी नहीं आ रहा था श्रीराम जन्मभूमि कार्यशाला की ओर बढ़ने पर लगाए गए जल प्याऊ की महापौर ने जांच की तो पानी नहीं आ रहा था। इस पर उन्होंने अवर अभियंता जलकर को तलब कर लीकेज ठीक कराकर पानी सुचारू रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने बिजली विभाग के केवल डालते समय पेयजल की पाइप क्षतिग्रस्त न हो, इस पर निगरानी करने का निर्देश अवर अभियंता जलकर को दिया। उन्होंने कोने पर निर्माणाधीन नाले का भी जायजा लिया। गलियों की मरम्मत का भी वादा किया
अहिराना पहुंचने पर महापौर ने शौचालय के सामने मुख्य मार्ग पर सिगनेज लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने गली में पानी का लीकेज ठीक करने का निर्देश दिया और गलियों की मरम्मत का भी वादा किया। यहां सीवर लाइन डालने, पेयजल पाइपलाइन बिछाने के साथ ही गलियों को ठीक करने की आवश्यकता लोगों ने जताई। थोड़ा आगे बढ़ने पर कूड़े का ढेर देखकर महापौर ने कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगवाने पर विचार करने का वादा किया। यहां झाड़ू न लगने की शिकायत मिलने पर नगर आयुक्त ने सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। लोगों ने नाली टूटी होने की शिकायत की। इस पर नगर आयुक्त ने जांच कराकर ठीक करने का भरोसा दिया। नव विकसित हो रही कॉलोनी में सीवर लाइन डालने, लटके तार को ऊंचा करने को कहा
नगर निगम के जनसंपर्क कुमार पांडेय ने बताया कि इसके बाद नगर निगम की टीम परमहंस रामचंद्र दास वार्ड के नया पुरवा स्थित श्रीरामनगर कॉलोनी पहुंची। यहां यदुनाथ के साथ बड़ी तादात में लोग खड़े थे। यहीं पार्षद कृष्ण गोपाल भी पहुंचे। लोगों से बात कर महापौर ने उनकी समस्याएं जानी। नव विकसित हो रही कॉलोनी में सीवर लाइन डालने, लटके तार को ऊंचा करने, पेयजल सप्लाई को पूरी तरह बचाने, नाली निर्माण कराने, स्ट्रीट लाइट लगाने आदि आवश्यकताएं जताई गई। इस पर महापौर ने पहले चरण में सीवर लाइन डलवाने और पेयजल पाइपलाइन बिछाने का भरोसा किया। उन्होंने नगर आयुक्त को नाला निर्माण का प्रस्ताव भेजने का भी सुझाव दिया।
नगर आयुक्त ने कॉलोनी में निरंतर फॉगिंग कराने, गृह कार्य एवं जलकर संबंधी समस्या का निदान करने के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ एवं भारत भार्गव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक जलकल सौरभ, सहायक अभियंता निर्माण राजपति यादव एवं भारत सिंह वर्मा, मधुकरिया संत मिथिला बिहारी दास आदि थे।


https://ift.tt/4wiHJtM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *