फतेहपुर जिले में एक नहर से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। रविवार को सुबह कोचिंग जा रहे बच्चों ने शव को नहर में देखा, जिसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। यह घटना औंग थाना और बकेवर थाना के बीच नहर पुल के पास हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। डुंडरा के ग्राम प्रधान गोरेलाल और अन्य ग्रामीणों जैसे अमित कुमार, अखिलेश पटेल, विनोद कुमार, शिव कुमार और अर्जुन ने बताया कि शव कई दिन पुराना लग रहा है। अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही औंग थाना और बकेवर थाना की पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं। ग्राम प्रधान गोरेलाल ने बताया कि हिरई खेड़ा और बैरागी खेड़ा के बीच नहर पुल में शव होने की जानकारी सुबह कोचिंग जा रहे बच्चों ने दी थी। जिस स्थान पर शव मिला है, वह औंग और बकेवर थाना क्षेत्रों की सीमा पर पड़ता है। दोनों थानों की पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस का मानना है कि शव पानी में कहीं और से बहकर आया होगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/75HzZXW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply