महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में कानपुर-सागर हाईवे 86 पर बीती रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से आक्रोशित भीड़ ने डंपर चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। यह हादसा कानपुर-सागर हाईवे 86 पर अपनी रसोई के पास हुआ। तेज गति से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक सहित डंपर के नीचे आ गया और उसकी तत्काल मृत्यु हो गई। हादसे के बाद भी डंपर नहीं रुका। वह बाइक को रौंदते हुए सड़क किनारे लगे एक विद्युत पोल से जा टकराया, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद डंपर एक कार मैकेनिक की दुकान में घुस गया, जिससे वहां खड़ी एक चार पहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा होते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने डंपर चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को भीड़ से बचाने का प्रयास किया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की। स्थिति बिगड़ती देख कोतवाली पुलिस को बुलाया गया, जिसने किसी तरह चालक को भीड़ से सुरक्षित निकालकर हिरासत में लिया। पुलिस ने डायल 112 के जवानों से अभद्रता करने वाले दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है।
मृतक की पहचान सुभाष नगर मोहल्ला निवासी 27 वर्षीय राजा बाबू पुत्र कालका प्रसाद के रूप में हुई है। राजा बाबू आरएस स्टोन क्रेशर प्लांट में मजदूरी करता था और काम से घर लौट रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/wl3DSF2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply