अंबेडकरनगर के शहजादपुर शहर में घनी बस्तियों के भीतर खुले में बिक रही मांस और मछली की दुकानें अब शहर से बाहर स्थानांतरित की जाएंगी। अकबरपुर नगर पालिका ने इस उद्देश्य के लिए संघतिया वार्ड में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भूमि चिह्नित की है। नगर प्रशासन ने यह निर्णय शहजादपुर में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, शहर के भीतर लगने वाले जाम से निजात पाने और मछली व सब्जी मंडियों को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की रणनीति के तहत लिया है। चिह्नित स्थल पर जेसीबी और सफाई नायक द्वारा साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही, व्यापारियों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। प्रभारी ईओ विशाल सारस्वत ने मछली मंडी का निरीक्षण किया और दुकानदारों की समस्याओं को सुना। ईओ सारस्वत ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि नगर पालिका सभी को शहर से बाहर भूमि उपलब्ध कराएगी। उन्होंने यह भी बताया कि थोक बिक्री और फुटकर मांस-मछली मंडियों को अलग-अलग स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।सारस्वत ने कहा कि जनहित में मछली और मांस की दुकानों का शहर से बाहर होना आवश्यक है। इससे शहर में सफाई व्यवस्था सुधरेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। सब्जी मंडी में अतिक्रमण और गंदगी से लोग परेशान थे, अब इस समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। मछली मंडी मंगलवार या बुधवार से स्थानांतरित हो जाएगी। सब्जी मंडी छावनिया तालाब के पास लगाई जाएगी, जहां व्यापारियों के बैठने के लिए शेड और चबूतरे का निर्माण किया जाएगा।
https://ift.tt/5xtJmuj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply