उन्नाव। पर्यावरण संरक्षण और जन जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को रोटरी क्लब उन्नाव ने एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब उन्नाव के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जैन की देखरेख में संपन्न हुआ। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर दीपक यादव ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें छात्र-छात्राओं में पर्यावरण के प्रति उत्साह और जागरूकता स्पष्ट दिखी। यह मैराथन दौड़ थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के पीडी नगर स्थित एचडीएफसी बैंक से शुरू हुई। इसका मार्ग गांधीनगर तिराहा, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा और आईबीपी चौराहा से होकर गुजरा, जो अंततः मोहल्ला मोतीनगर स्थित पार्क व्यू पैलेस पर समाप्त हुई। पूरे रास्ते में प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देने वाले नारों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया। इस मैराथन में जनपद के 18 विद्यालयों के लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखने को मिला और उन्होंने अनुशासन के साथ दौड़ पूरी की। आयोजन के दौरान पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक दीपक यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने जोर दिया कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं में जागरूकता लाते हैं, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित करते हैं। यादव ने रोटरी क्लब उन्नाव के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। रोटरी क्लब उन्नाव के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जैन ने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है और मैराथन जैसे आयोजन बच्चों में सकारात्मक सोच विकसित करते हैं। जैन ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं, सहयोग करने वाले शिक्षकों, पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/oB3FaHd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply