समस्तीपुर के सिंघिया ब्लॉक में एमडीएम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। विधानसभा चुनाव के दौरान एक महीने तक स्कूल बंद था। यहां मिलिट्री फोर्स का कैंप बनाया था। एक महीने के दौरान ना ही स्कूल में बच्चे आए ना पठन-पाठन चला। बावजूद हेड मास्टर और कर्मियों के मेल से एक महीने का एमडीएम का उठा लिया गया। जांच में खुलासा होने के बाद स्कूल के टीचर और कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया है। स्कूल बंद होने के बाद भी बच्चों का अटेंडेंस दिखाया। इतना ही नहीं एमडीएम और अंडा तक खिला दिया गया। चुनाव के लिए मिलिट्री फोर्स तैनात थी दरअसल, जहांगीरपुर स्थित 10+2 हाई स्कूल नगमा, एमएस लगमा साउथ, एमएस लगमा नॉर्थ और पीएस चौरघटिया एक ही कैंपस में है। स्कूल कैंपस बड़ा होने की वजह से इस परिसर में अक्टूबर महीने से चुनाव संपन्न होने तक अलग-अलग कंपनियों की पारा मिलिट्री फोर्स को ठहराया गया था। इसे बेस कैंप के रूप में उपयोग किया जा रहा था। स्कूल में पठन-पाठन कार्य बंद था बच्चों को दूसरे विद्यालय में मर्ज भी नहीं किया गया था। लेकिन हेड मास्टर की ओर से एमडीएम संचालन की रिपोर्ट भेजी गई। अक्टूबर महीने में वर्ग 1 से 5, 6 से 8 और 10वीं में अलग-अलग बच्चों की उपस्थिति दिखाई गई। बच्चों को अंडा खिलाया गया। इसके बदले पेमेंट उठा लिया।+ 2 लगमा 27947, एमएस लगमा साउथ 40970, एमएस लगमा नॉर्थ 11524 और पीएस चौरघटिया में 6750 रुपए का भुगतान लिया गया। जानकारी के बाद शुरू हुई जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर गुप्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है। जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी उनके पास नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आते ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/xK5dZtV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply