गाजीपुर में रविवार की सुबह गन्ने का रस निकालने वाली मशीन में युवक की शॉल फंस गई, जिससे गला घुटने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। यह पूरा मामला सादात थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव के दिलावलपुर मौजा का है। दिनेश यादव (36) पुत्र स्व. राम मूरत यादव रविवार की सुबह में करीब 5:30 बजे घर से 200 मीटर दूर स्थित खलिहान में गन्ना पेराई करने पहुंचे थे। इसी दौरान उनके गले में लिपटा शॉल अचानक मशीन में फंस गया। शॉल खिंचने से दिनेश की गर्दन बुरी तरह मुड़ गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीर ने देखा तो मचाया शोर कुछ देर बाद उधर से गुजर रहे ग्रामीण राम विलास यादव ने दिनेश को मशीन के पास मृत अवस्था में देखा तो, शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी। उप निरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी अपने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बता दें कि मृतक के परिवार में पत्नी प्रमिला यादव, मां दुर्गावती देवी और दो बेटे प्रीतम (12 वर्ष) व प्रियांशु (10 वर्ष) हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, एसएचओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/Is3xPtB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply