रील्स बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि शादी के 6 महीने में ही मामला तलाक तक पहुंच गया। पति का कहना है कि पत्नी भोजपुरी गानों पर रील्स बनाती है। लोग मुझे फोन कर पत्नी के बारे में पूछते हैं। कुछ लोग तो यहां तक भी पूछते हैं कि सुहागरात कैसी रही। जबकि पत्नी का कहना है कि उसके 50 हजार फॉलोअर्स हैं, वो रील्स बनाना नहीं छोड़ेगा। वो रील्स से पैसे भी कमाती है। दोनों की इस साल मई में शादी हुई थी और 6 महीने बाद रिश्ता टूटने के कगार पर है। बिहार राज्य महिला आयोग इस मामले को सुलझाने में जुटी है। आइए जानते हैं रील्स को लेकर पति-पत्नी के बीच आई दरार की पूरी कहानी… यह मामला पटना के जानीपुर थाना इलाके के नौबतपुर का है। लड़के और लड़की की शादी परिवार की मर्जी से तय हुई। सगाई के दिन लड़के को पता चला कि लड़की रील्स बनाती है। इसके बाद लड़के ने लड़की को समझाया था कि, गांव-घर में ये सब चीजें नहीं चलती हैं। इसलिए वो रील्स बनाना छोड़ दे। लड़के को इस बात से भी आपत्ति है कि लड़की भोजपुरी गानों पर रील्स बनाती है। उसने समझाया कि बनाना ही है तो कॉमेडी से जुड़े रील्स बनाए। पत्नी को फोन नहीं देना चाहता, चाहे कोई फांसी ही चढ़ा दे पति ने बताया कि उसकी पत्नी भोजपुरी गानों पर रील बनाती थी, जो उसे अच्छा नहीं लगता था। रील्स की वजह से कई लड़के मुझे फोन करते थे। उसके फॉलोअर्स मुझसे पूछते थे कि और जीवन में क्या चल रहा है, भाभी का नया रील्स कब आएगा। सुहागरात और पर्सनल लाइफ की बातें भी लोग मैसेज और कमेंट में मुझसे पूछने लगे। ये सब मैसेज देखने के बाद मेरा गुस्सा सातवें आसमान पर था और मैंने अपनी पत्नी से मोबाइल छीन लिया। मैं अब उसे मोबाइल नहीं देना चाहता हूं। चाहे मुझे फांसी ही क्यों ना चढ़ा दिया जाए। पारिवारिक रील्स बनाने की सलाह दी, लेकिन वो नहीं मानी पति का कहना कि मैं उसे समझाता था कि अगर तुम्हें रील बनाने का इतना ही शौक है, तो तुम कुछ कॉमेडी टाइप के वीडियो बनाओ, ना की भोजपुरी गाने पर रील बनाकर डालो। अगर तुम कुछ पारिवारिक वीडियो बनाओगी तो मैं भी तुम्हारा साथ दूंगा मगर वो नहीं मानी। पत्नी बोली- दहेज के लिए परेशान करता है पति बिहार राज्य महिला आयोग की सदस्य शीला टुड्डू ने कहा कि, महिला ने आवेदन में लिखा था कि, उसे ससुरालवाले दहेज के लिए परेशान करते हैं। हम लोगों ने जब पति-पत्नी को बुलाकर उनसे बात की तो पता चला कि मामला दहेज का नहीं है। सारा विवाद रील्स को लेकर ही है। हमारी टीम ने दोनों को काफी समझाया। जिसके बाद लड़की पति की बात मानने को तैयार हो गई है। महिला आयोग में दोनों को बैठाकर काउंसलिंग की गई और दोनों ने आपसी समझौता किया है। पति को हमने कहा है कि चुकी पत्नी के पास फोन नहीं है तो वह हर दूसरे दिन पर पत्नी को उसकी मां से बात करवाएंगे। अब इस मामले के सुनवाई की अगली तारीख 28 जनवरी दी गई है। अब जानिए सोशल मीडिया का रिश्तों पर कैसा असर हो रहा जो कपल्स सोशल मीडिया पर ज्यादा फोटो अपलोड करते हैं, असलियत में उनका रिश्ता कमजोर होता है। उनकी जिंदगी कम खुशहाल होती है। दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर कम या कभी-कभार अपनी फोटोज डालने वाले जोड़े ज्यादा खुश रहने के साथ-साथ अपना रिश्ता भी बेहतर तरीके से निभाते हैं। अमेरिका की ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कैंसस’ में 300 शादीशुदा और प्रेमी जोड़ों पर रिसर्च के बाद ये जानकारी सामने आई है। रिसर्च में सोशल मीडिया यूज और रिश्ते में उल्टा संबंध पाया गया। इनमें से एक की अधिकता दूसरे के प्रभाव को कम कर सकती है। हर 7 में से 1 तलाक की वजह बना सोशल मीडिया हाल ही में अमेरिका में हुई एक अन्य रिसर्च में पाया गया कि हर सात तलाक के मामलों में एक का कारण सोशल मीडिया था। साथ ही हर पांच कपल्स में से एक के बीच रोजाना होने वाली बहस का कारण सोशल मीडिया है। रिसर्च में यही भी पाया गया कि पार्टनर का सोशल मीडिया अकाउंट चेक करके सबसे ज्यादा लोग यह देखते हैं कि किससे क्या चैट की गई है। बिना बताए एक-दूसरे का फोन चेक करना और पार्टनर के फोन में ताक-झांक झगड़े की सबसे बड़ी वजहों में से एक थी। रिश्ते में आती है प्राइवेसी की कमी कई बार आपने देखा होगा कि पार्टनर एक दूसरे की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर बहुत ज्यादा नजर रखते हैं। जो कई बार रिश्ते में कॉन्फिक्ट पैदा कर देता है। सिर्फ एक दूसरे के ऑनलाइन रहने पर कपल झगड़ा कर बैठते हैं। या किसी पोस्ट को री-पोस्ट न करने पर उलझ जाते हैं, जिससे रिश्ते में शक पैदा होता है। रिश्ते में बढ़ सकती है जिलसी यानी ईष्या रिसर्च बताती है कि सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और फॉलोअर पार्टनर्स के बीच जलन को बढ़ावा देते हैं। कई बार पार्टनर महज इस वजह से उलझ जाते हैं कि फलां तुम्हें फॉलो क्यों कर रहा है।
https://ift.tt/ESUfoxg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply