बांका टाउन थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार टोटो की टक्कर से तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। यह घटना बांका शहर के वी टू मॉल के पास हुई। मृतक की पहचान खेड़ा टीकर निवासी अनूप लाल के बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के अनुसार, अंकित अपनी मां अंजली देवी के साथ बांका शहर में खरीदारी करने आया था। वी टू मॉल के पास अचानक तेज गति से आ रहे एक टोटो ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद टोटो चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। टोटो छोड़कर चालक फरार सदर अस्पताल में डॉक्टर दिलीप कुमार ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना के बाद मां और पिता दोनों अपने मासूम बच्चे के शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद चालक टोटो को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है की टोटो तेज रफ्तार में रहने के कारण यह हादसा हुआ। आरोपी की तलाश कर रही पुलिस पुलिस ने घटनास्थल से टोटो को जब्त कर टाउन थाना में रखवा दिया है। टाउन थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और फरार टोटो चालक की तलाश की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/eLaDf7A
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply