महराजगंज के निचलौल ब्लॉक की भेड़िया ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क के मिट्टी भराई कार्य में वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने इस संबंध में ग्राम प्रधान और तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 19 दिसंबर 2025 को जारी पत्र के अनुसार, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर दर्ज बिल वाउचर (जीवीआईएफसी/2024-25/पी/2 दिनांक 15-10-2024) के आधार पर मनरेगा पार्क में मिट्टी भराई के लिए 1,34,272 रुपये का भुगतान श्री प्रद्युम्नधर दूबे के व्यक्तिगत खाते में किया गया था। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि किसी अधिकृत फर्म या संस्था के बजाय व्यक्तिगत खाते में शासकीय धनराशि का भुगतान करना वित्तीय अनियमितता और दुरुपयोग की श्रेणी में आता है। यह नोटिस ग्राम प्रधान अखिलेश प्रकाश यादव और तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव राजीव रामचंद्रन को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), निचलौल के माध्यम से भेजा गया है। इसमें दोनों से साक्ष्य सहित अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने को कहा गया है। चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम की धारा 95 (1) (छ) के तहत ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं, संबंधित सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस आदेश के बाद पंचायत स्तर पर हड़कंप मच गया है। सार्वजनिक धन के दुरुपयोग से जुड़े इस मामले में अब सभी की निगाहें प्रधान और सचिव के स्पष्टीकरण तथा प्रशासन की आगामी कार्रवाई पर टिकी हैं।
https://ift.tt/7JDq5Lk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply