अमरोहा साइबर पुलिस ने एक युवक के खाते से साइबर ठगों द्वारा उड़ाए गए पांच हजार रुपए वापस करा दिए हैं। यह घटना अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के बादशाहपुर गांव में हुई थी। पुलिस ने पीड़ित युवक आकाश कुमार को थाने बुलाकर पांच हजार रुपए का चेक सौंपा। दरअसल, आकाश कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम बादशाहपुर ने अपने साथ हुए 5000 रुपए के फ्रॉड की शिकायत एनसीआरपी (NCRP) पोर्टल पर दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अमरोहा के निर्देश पर जनपदीय साइबर सेल अमरोहा ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप शिकायतकर्ता का पूरा पैसा उसके खाते में वापस आ गया। पुलिस की इस कार्रवाई से खुश होकर आकाश कुमार ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया। अमरोहा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते से संबंधित या अन्य व्यक्तिगत जानकारी जैसे ओटीपी और पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। साथ ही, बिना जांचे-परखे किसी भी लुभावने ऑफर या लिंक पर भुगतान न करें, क्योंकि यह ऑनलाइन धोखाधड़ी का तरीका हो सकता है। पुलिस ने लोगों से स्वयं जागरूक रहने और अपने आसपास के लोगों को भी यह जानकारी साझा करने का आग्रह किया है, ताकि कोई भी व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार न हो। साइबर अपराध होने पर तत्काल 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/Keh9Uno
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply