फतेहपुर में 15 वर्षीय एक छात्र अपने परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से लापता हो गया है। पांच दिन बीत जाने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हड़हा का पुरवा मजरे नौगांव की है। अनंत प्रकाश पाल के 15 वर्षीय पुत्र सर्वेश कुमार 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से गायब है। उसके पिता ने बताया कि किसी बात पर डांट पड़ने के बाद सर्वेश घर से चला गया और तब से वापस नहीं आया। बेटे के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं। पांच दिन से कोई जानकारी न मिलने के कारण वे लगातार चिंतित हैं और किसी अप्रिय घटना की आशंका से डरे हुए हैं। उपनिरीक्षक कुंवर प्रखर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी लापता सर्वेश के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल हुसैनगंज थाने में सूचित करें।
https://ift.tt/0KVRtol
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply