मोतिहारी पुलिस ने एक गृहभेदन कांड का 36 घंटे के भीतर खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए सोना-चांदी के जेवरात, मोबाइल फोन, पर्स और अन्य सामान भी बरामद किए हैं। यह मामला रक्सौल थाना क्षेत्र के कोईरियाटोला का है। यहां के निवासी उदयबिहारी प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोना-चांदी के जेवरात, मोबाइल, पर्स और अन्य कीमती सामान चुरा लिए थे। पीड़ित के आवेदन पर रक्सौल थाना में कांड संख्या 534/25 दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रक्सौल थाना पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया और गुप्त सूचना के आधार पर टुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में टुन्ना ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी के सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। पुलिस ने बगीचा में की थी छापेमारी टुन्ना कुमार के बयान के आधार पर पुलिस ने कोईरियाटोला बगीचा में छापेमारी की। इस दौरान टेगारी कुमार के पास से चोरी की घड़ी, मोहित कुमार के पास से लेडीज पर्स, राजाबाबु कुमार के पास से रेडमी मोबाइल और कृष कुमार के पास से एक अन्य मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस ने इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस कांड से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/PyBJToY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply