DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बुलंदशहर में ऑनलाइन कमाई के नाम पर ठगी:फेसबुक पर दोस्ती कर व्यक्ति से 10.85 लाख रुपए हड़पे

बुलंदशहर में ऑनलाइन कमाई का लालच देकर एक व्यक्ति से 10.85 लाख रुपए की ठगी की गई है। गुलावठी निवासी पीड़ित ने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। गुलावठी के मोहल्ला श्योदत्त निवासी कुलदीप कुमार अग्रवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके फेसबुक अकाउंट पर ‘सानिया शर्मा’ नाम की आईडी से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार बातचीत शुरू हो गई। बातचीत के दौरान युवती ने अपना असली नाम दिव्या बताया और कहा कि वह बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। आरोपी महिला ने कुलदीप को ऑनलाइन कमाई का लालच दिया। उसने दावा किया कि एक विशेष पोर्टल पर काम करके अच्छी आमदनी हो सकती है। इसके बाद महिला ने ‘ओनून (ONOON)’ नामक कंपनी का एक ऑनलाइन पोर्टल बताया और 23 अक्टूबर 2025 को पीड़ित को उस पर लॉगिन करवाया। पीड़ित को एक फर्जी आईडी भी दी गई। पीड़ित के मुताबिक, पोर्टल पर काम करने के दौरान उनसे अलग-अलग बहानों से कई बार पैसे जमा करवाए गए। कुलदीप ने लगभग 10 बार में 10 लाख 85 हजार 533 रुपये आरटीजीएस, एनईएफटी और बैंक ट्रांसफर के जरिए विभिन्न खातों में भेजे। जब पीड़ित ने अपनी जमा की गई रकम निकालने का प्रयास किया, तो आरोपियों से संपर्क टूट गया। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। कुलदीप का खाता एचडीएफसी बैंक, गुलावठी में है, जिसकी बैंक स्टेटमेंट उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराई है। पीड़ित ने साइबर थाना पुलिस से इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने और ठगी गई रकम वापस दिलाने की मांग की है। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संबंधित बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का विवरण जुटाया जा रहा है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके।


https://ift.tt/JIp0koD

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *