भारत-नेपाल सीमा पर रक्सौल बॉर्डर से एक बड़े नार्को-आतंक नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पंजाब पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने हरैया थाना पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। इस दौरान भारतीय सेना से फरार एक जवान और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि एसएसओसी मोहाली की टीम ने सेना के भगोड़े जवान राजबीर सिंह उर्फ फौजी को बिहार के मोतिहारी जिले के रक्सौल कस्बे से पकड़ा। वह नेपाल के रास्ते देश से भागने की फिराक में था। उसके पास से 500 ग्राम हेरोइन और एक हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। सहयोगी के पास से मिला था 9 MM पिस्टल पुलिस ने राजबीर के सहयोगी चिराग को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। चिराग पंजाब के फाजिल्का जिले की काशी राम कॉलोनी का रहने वाला है। उसके पास से 407 ग्राम हेरोइन और एक 9 एमएम पिस्टल मिली थी। जांच में सामने आया है कि चिराग, राजबीर के लिए कूरियर का काम करता था और नशीले पदार्थों की डिलीवरी में उसकी अहम भूमिका थी। डीजीपी के अनुसार, राजबीर सिंह ने 2011 में भारतीय सेना जॉइन की थी। फरवरी 2025 में वह सेना से फरार हो गया था। उसका नाम 2025 में अमृतसर ग्रामीण के घरिंडा थाने में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत दर्ज जासूसी मामले में सामने आया था। दोनों ग्रेनेड हमले की साजिश में थे शामिल जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी हरियाणा के सिरसा स्थित महिला पुलिस थाने पर हुए ग्रेनेड हमले की साजिश में भी शामिल थे। डीजीपी ने बताया कि राजबीर और चिराग ने अमृतसर ग्रामीण निवासी गुरजंत सिंह को हैंड ग्रेनेड उपलब्ध कराए थे। गुरजंत को हरियाणा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हमले के लिए आर्थिक सहायता भी चिराग के माध्यम से पहुंचाई गई थी। एसएसओसी की एआईजी डी. सुदरविझी ने बताया कि राजबीर 2022 में इंटरनेट मीडिया के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलरों के संपर्क में आया था। जांच में यह भी पता चला है कि दोनों का सीधा संबंध पाकिस्तान के आतंकी-तस्कर नेटवर्क से था। हेरोइन की खेपों तक पहुंच के बदले वह संवेदनशील और गोपनीय सैन्य जानकारियां साझा कर रहा था। सैन्य कर्मियों को हैंडलरों से मिलवाया इतना ही नहीं, उसने अन्य सैन्य कर्मियों को भी इन हैंडलरों से मिलवाया। मामला दर्ज होने के बाद वह नेपाल में छिप गया और पंजाब–नेपाल के बीच आवाजाही करते हुए नशा तस्करी जारी रखी। पाकिस्तान स्थित हैंडलर उसे नेपाल के रास्ते यूरोप भेजने की योजना बना रहे थे। फिलहाल राजबीर को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया गया है और आगे की जांच जारी है।
https://ift.tt/NDEbZIA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply