एटीएम मशीन में जैमर लगाकर हजारों रुपए किए पार:डिवाइस लगाकर पैसा फंसा देते, बैंक मैनेजर ने दर्ज कराई रिपोर्ट
लखनऊ के बाजारखाला वॉटर वर्क शॉप रोड पर लगे यूको बैंक के एटीएम को जालसाजों ने हैक कर लिया। एटीएम मशीन में जैमर लगाकर हजारों रुपए पार कर दिए गए। एटीएम का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के अकाउंट से पैसे कटे, लेकिन एटीएम से कैश बाहर नहीं आया। जिसकी शिकायत मिलने के बाद जांच हुई तब मामले का खुलासा हुआ। प्रयागराज निवासी सरिता मिश्रा यूको बैंक शाखा में सीनियर मैनेजर हैं। उन्होंने शनिवार देर शाम पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई। उनके कहना है कि 13 सितंबर को एटीएम में जैमर लगाया गया था। उसी दौरान ग्राहकों ने शिकायत की थी कि ट्रांजेक्शन कंप्लीट दिखा रहा है, लेकिन पैसा बाहर नहीं निकल रहा। जांच में पता चला कि 24 घंटे तक मशीन में जैमर लगा रहा। इस दौरान मशीन से निकले रुपए सीधे जैमर में फंस जाते थे। अगले दिन यानी 14 सितंबर को जालसाज जैमर निकालकर कैश समेत फरार हो गया। सीसीटीवी फुटेज में इसकी पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply