लोक शिकायत पदाधिकारी अंकित कुमार ने गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल का देर रात औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की और सुधार के निर्देश दिए। रोगी कल्याण समिति के कई सदस्य भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान, पदाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और इमरजेंसी कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की स्थिति का भी अवलोकन किया। अंकित कुमार ने अस्पताल प्रभारी और मुख्य कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगियों को अस्पताल में हर सुविधा उपलब्ध कराई जाए और उनके खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाए। ठंड के मौसम को देखते हुए रोगियों के लिए कंबल और बिछावन का पूरा प्रबंध सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही, अस्पताल से ही अधिक से अधिक दवाइयां मुहैया कराने पर जोर दिया गया। निरीक्षण के दौरान परिवार नियोजन पर भी विशेष चर्चा हुई। पदाधिकारी ने इसके लिए जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को परिवार नियोजन ऑपरेशन कराने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने गोगरी में परिवार नियोजन के अधिक ऑपरेशन सुनिश्चित करने का भी प्रयास करने को कहा। अंकित कुमार ने स्पष्ट किया कि रोगियों की सुविधाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाह कर्मचारियों को चिह्नित कर उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि उन पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ. चंद्र प्रकाश, रोगी संघर्ष समिति के सदस्य प्रवीण चौरसिया, अस्पताल की मैनेजर पूजा कुमारी, स्वास्थ्य प्रबंधक रूपक कुमार सहित कई अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
https://ift.tt/hkWvGHD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply