गोपालगंज में रविवार को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक 9 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती ग्रिड में शीतकालीन रखरखाव कार्य के कारण की जा रही है। इससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के कई फीडर प्रभावित होंगे। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एसडीओ ने बताया कि 132/33केवी ग्रिड में विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान गोपालगंज, थावे, मांझा, बरौली, कुचायकोट और बैकुंठपुर तिरबीरबा सहित विभिन्न पावर हाउस से चलने वाले सभी फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ठंड के मौसम में उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और गर्मियों में लोड बढ़ने पर संभावित समस्याओं से बचने के लिए यह शीतकालीन रखरखाव कार्य अनिवार्य है। पेड़ों की टहनियों की होगी कटाई रखरखाव के दौरान कई तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इनमें कोहरे और धूल के कारण इंसुलेटर पर जमी परत को साफ करना ताकि शॉर्ट सर्किट न हो, ग्रिड में लगे ट्रांसफॉर्मर के तेल की जांच और बुशिंग को ठीक करना, बिजली के तारों के पास बढ़ी हुई पेड़ों की टहनियों को काटना और गर्मी के बाद ढीले हुए जंपर व तारों की मरम्मत करना शामिल है। इस मेंटेनेंस कार्य से गोपालगंज शहर के मुख्य बाजार, कलेक्ट्रेट रोड, अस्पताल रोड, पुरानी चौक सहित ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े कई फीडर प्रभावित होंगे। सरकारी दफ्तरों, बैंकों और इंटरनेट सेवाओं पर भी इसका आंशिक असर देखने को मिल सकता है। 9 बजे से पहले काम निपटाने का निर्देश बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे सुबह 9 बजे से पहले अपने आवश्यक कार्य निपटा लें और जल संचय भी कर लें, ताकि बिजली न रहने के कारण जल संकट उत्पन्न न हो। 9 घंटे बाद रखरखाव कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
https://ift.tt/i9NIayz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply