करहल थाना क्षेत्र के नगला मदारी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। नगला मदारी निवासी प्रवीन दुबे की पत्नी राखी की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद मायके पक्ष ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के भाई विपिन कुमार ने करहल थाने में तहरीर दी है, जिसमें कहा गया है कि उसकी बहन राखी को ससुरालीजन लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। विपिन कुमार का आरोप है कि प्रताड़ना के चलते ससुरालियों ने राखी को जहर देकर मार डाला। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से सभी ससुरालीजन घर छोड़कर फरार हैं। भाई ने यह भी बताया कि राखी की शादी के बाद से ही उसका उत्पीड़न किया जा रहा था और पारिवारिक स्तर पर समझौते के प्रयास भी विफल रहे। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद और तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है, और मायके पक्ष ने पुलिस से जल्द एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/l1pE8go
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply