क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। 1 जनवरी को पटना जंक्शन और राजवंशीनगर स्थित हनुमान मंदिर के साथ जेपी गंगा पथ और आसपास के गंगा घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनात रहेगी। इसी तरह डाकबंगला चौराहा समेत सभी चौक-चौराहों, जू, ईको पार्क, कुम्हार पार्क समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों और जवानों की प्रतिनियुक्ति के लिए सूची बन रही है। जिले के सार्वजनिक स्थलों पर 100 मजिस्ट्रेट, 100 पुलिस अधिकारियों और 1000 से अधिक जवानों की तैनाती होगी। उधर, गंगा में 25 दिसंबर की सुबह 6 बजे से निजी नाव और बोट के परिचालन पर रोक लगाई गई है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को भी नाव परिचालन नहीं होगा। ट्रैफिक एसपी को क्रिसमस के साथ नए साल के जश्न को लेकर विस्तृत ट्रैफिक प्लान बनाने का निर्देश दिया गया है। इसमें खासकर पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर, राजवंशी नगर स्थित हनुमान मंदिर के साथ दीघा इलाके में गंगा तट पर आने वाले लोगों के वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग को चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही गाड़ियों के स्मूथ परिचालन के लिए प्लान बनाकर जारी करने का निर्देश दिया गया है।
https://ift.tt/ecAWkdZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply