बेगूसराय| अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेद महाविद्यालय में शनिवार को प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी के द्वारा चेन्नई में होने वाले आयुष कॉन्क्लेव का पोस्टर जारी किया गया। यह कॉनक्लेव 9 से 12 जनवरी 26 को भारत सरकार के आयुष मंत्रालय और नास्या के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में पूरे देश के आयुष चिकित्सकों के अलावे अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी आयुष एवं अन्य चिकित्सा पद्धति के विद्वान चिकित्सक हिस्सा लेंगे। नस्य बिहार के प्रभारी डॉक्टर रमन रंजन ने आयुष कॉन्क्लेव के संदर्भ में बताया कि इस कॉन्क्लेव में देसी एवं विदेशी विद्वानों के अलावे देश और विदेश से दवा बनाने वाली कई कंपनियां भी इसमें हिस्सा लेंगे। इसके अलावा चिकित्सकीय उपकरण बनाने वाली कंपनियों के द्वारा भी इस कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया जाएगा। इसकी तैयारी के लिए डॉक्टर श्रीनिवास त्रिपाठी के अलावा डॉ अनिल कुमार, डॉक्टर रामनंदन सहनी डॉक्टर इंदु कुमारी एवं डॉक्टर आरती त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कॉन्क्लेव का पोस्टर जारी किया।
https://ift.tt/9TZCQAN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply