भास्कर न्यूज|मधुबनी जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरौनी गांव में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। गृहस्वामी के घर से बाहर रहने के दौरान घरेलू नौकरानी ने घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरात चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार ने राजनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।गृहस्वामी जीवन झा ने बताया कि 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच उनकी पत्नी दिल्ली गई हुई थीं, जबकि वे स्वयं बाबाधाम गए थे। इस दौरान घर की जिम्मेदारी घरेलू नौकरानी के भरोसे छोड़ दी गई थी। वापस लौटने पर जब घर की जांच की गई तो सोने के जेवरात गायब पाए गए जिससे परिवार के होश उड़ गए। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और नौकरानी मरनी देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। गहन पूछताछ के दौरान नौकरानी ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली। उसने बताया कि चोरी किए गए सभी जेवरात उसने नगर थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान में करीब पांच लाख रुपये में बेच दिए हैं। नौकरानी के बयान के बाद शनिवार को राजनगर थाना की पुलिस ने बताए गए ज्वेलर्स की दुकान पर छापेमारी की, हालांकि वहां से पुलिस को कोई जेवरात बरामद नहीं हो सके। जीवन झा का आरोप है कि नौकरानी ने जिस ज्वेलर्स का नाम बताया है, वह दुकानदार जेवर खरीदने की बात से इनकार कर रहा है। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने करीब चार महीने पहले नौकरानी को घर में काम पर रखा था और उसी के भरोसे घर छोड़कर बाहर गए थे।
https://ift.tt/9TZCQAN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply