बेगूसराय| शातिरों ने एटीएम में कार्ड फंसा कर 64 हजार रुपए की निकासी कर लिया। इस सम्बन्ध मे बलिया थाना के मंसेरपुर निवासी वीणा कुमारी ने नगर थाना में दो अज्ञात बदमाश में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि वे शुक्रवार की शाम डाकबंगला चौक स्थित एसबीआई के एटीएम रूपया निकालने गई। जहां उन्होंने एक हजार रुपए की निकासी किया। निकासी के बाद उनका एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में फंस गया। काफी कोशिश के बाद नहीं निकला। कुछ देर बाद 2 युवक आये और पीड़िता को एक नम्बर दिया और बोला कि इस पर कॉल कीजिए। आपका एटीएम निकल जायेगा। कुछ देर बाद दूसरे युवक ने कहा कि ब्रांच ऑफिस जाईयें। वहां से आदमी आएगा और एटीएम कार्ड निकाल देगा। जिसके बाद पीड़िता ब्रांच ऑफिस के लिए निकल गई। जब वह सुभाष चौक के पास पहुंची तो पता चला कि उसके खाता से 3 बार में 64 हजार रुपए की अवैध निकासी हुई है।
https://ift.tt/9TZCQAN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply