खगड़िया | अलौली स्थित लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ दर्ज लोक शिकायत जांच में निराधार साबित हुई। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, खगड़िया की विस्तृत जांच और सुनवाई के बाद यह स्पष्ट हुआ कि स्कूल के संचालन, मान्यता और शिक्षकों की योग्यता पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं। शिकायत रोशन कुमार द्वारा दर्ज कराई गई थी, जिसमें स्कूल की मान्यता और संचालन प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। जांच के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल के अभिलेख, मान्यता पत्र और शिक्षकों की योग्यता की पूरी समीक्षा की। जांच में पाया गया कि स्कूल का संचालन आरटीई अधिनियम, 2009 के नियमों के अनुसार हो रहा है और शिकायत में लगाए गए आरोपों का कोई ठोस आधार नहीं है। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सभी साक्ष्यों और दस्तावेजों का अध्ययन करने के बाद निष्कर्ष दिया कि शिकायत निराधार है और मामले को बंद कर दिया गया।
https://ift.tt/9TZCQAN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply