भास्कर न्यूज | ब्रह्मपुर ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित जनता दरबार में बक्सर की जिलाधिकारी साहिला आम लोगों की समस्याएं सुनीं। जनता दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन डीएम को सौंपे। डीएम ने सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार के दौरान मौके पर डीडीसी, एडीएम, एसडीएम, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार, अंचलाधिकारी खुश्बू खातून सहित अन्य प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद डीएम साहिला बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों का जांच-पड़ताल एवं निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर के विकास कार्यों को ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए बेहतर डिजाइन का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही मंदिर के आसपास स्थित दुकानों को व्यवस्थित एवं सुचारु रूप से संचालित करने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए हर विभाग का मॉडल प्लान विकसित करने का निर्देश दिया गया, ताकि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। इसके अलावा डीएम ने रघुनाथपुर में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भी निरीक्षण किया और कार्य में तेजी व गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
https://ift.tt/9LcNQxe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply