आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील में जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने लगातार पड़ रही भीषण सर्दी और शीत लहरी को देखते हुए 105 गरीब असहाय और जरूर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैंप लगाया गया जिसमें सात दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र भी जारी किया गया। लालगंज में आयोजित कार्यक्रम में जिले के डीएम में जन समस्याओं को भी सुना और निस्तारित करने का निर्देश दिया। डीएम ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आपस में समन्वय बनाकर जमीन संबंधी समस्याओं के समाधान करने को निर्देश दिया। इसके साथ ही इस बारे में अधिकारियों को यह भी बताया कि जमीन संबंधित मामले किसी भी हाल में मुख्यालय तक नहीं आने चाहिए। जिले में शुक्रवार रात्रि रैन बसेरे का किया गया था निरीक्षण जिले के डीएम रविंद्र कुमार ने शुक्रवार की देर रात जिले के रोडवेज और रिक्शा स्टैंड स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया था। जिला प्रशासन के अधिकारियों को लगातार जिले में पड़ रही सर्दी को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश देने के साथ-साथ रैम बसेरे में भी जरूरतमंदों को रोकने का निर्देश दिया था। जिससे कि किसी भी हाल में कोई भी व्यक्ति सर्दी से परेशान ना हो। मुबारकपुर तहबरपुर सरायमीर का किया गया निरीक्षण जिले के डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर लगातार बढ़ती हुई सर्दी को देखते हुए सभी तहसीलों के एसडीएम तहसीलदार और नया तहसीलदार को इस बात का निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र में रेलवे स्टेशन बस स्टेशन रेन बसेरा गौशाला में अलाव जलाए जाने का निरीक्षण करें। इसके साथ ही गरीब और असहाय व्यक्तियों को कंबल का वितरण भी करें। इसी क्रम में सभी तहसीलों के अधिकारियों ने अपने-अपने इलाकों में भ्रमण करने के साथ-साथ कंबल का भी वितरण किया। जिससे कि भीषण सर्दी में किसी को समस्या ना हो।
https://ift.tt/AUB9N6X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply