पंजाब के पूर्व मंत्री हरमेल टौहड़ा का निधन:मोहाली में ली अंतिम सांस, 77 वर्ष के थे, कल अंतिम संस्कार
पूर्व कैबिनेट मंत्री सरदार हरमेल सिंह टौहड़ा का आज शाम मोहाली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे 77 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। वे स्वर्गीय जत्थेदार गुर्चरण सिंह टौहड़ा के दामाद थे। सरदार टौहड़ा ने अपने राजनीतिक जीवन में उल्लेखनीय योगदान दिया। वे वर्ष 1997 में डकाला (अब सनौर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए और इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री बने। उनका अंतिम संस्कार दिनांक 23 सितंबर, मंगलवार को सुबह 11 बजे उनके पैतृक गांव टौहड़ा में किया जाएगा। वे अपने पीछे पत्नी बीबी कुलदीप कौर टौहड़ा (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सदस्य), दो पुत्र – हरिंदरपाल सिंह टौहड़ा और कंवरबीर सिंह टौहड़ा, तथा दो पुत्रियाँ – डॉ. जसप्रीत कौर टिवाना और गुरमनप्रीत कौर (यूएसए) सहित अन्य परिजन छोड़ गए हैं। सरदार हरमेल सिंह टौहड़ा की मृत्यु से न केवल परिवार बल्कि पंजाब की राजनीति में भी शोक की लहर है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply