देवरिया जिले में शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर करीब तीन घंटे तक पड़ा रहा। दो थानों के बीच सीमा विवाद के कारण शव हटाने में देरी हुई, जिससे अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों का संचालन बाधित रहा और सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम लगभग पांच बजे रेवली ढाले के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई और शव रेलवे पटरी पर पड़ा रहा। ट्रेन चालक ने तुरंत सहायक स्टेशन मास्टर को सूचना दी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने सुरक्षा कारणों से दोनों ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया। घटनास्थल पर पहले मईल थाना पुलिस पहुंची, लेकिन शव लार थाना क्षेत्र की सीमा में होने का हवाला देते हुए कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद लार थाना पुलिस को सूचित किया गया। दोनों थानों के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर असमंजस बना रहा, जिससे शव हटाने में काफी देरी हुई। इस देरी के कारण कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर लगभग साढ़े तीन घंटे तक खड़ी रहीं। इनमें गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस लार रोड स्टेशन पर, गोरखपुर–दादर एक्सप्रेस बेल्थरा रोड स्टेशन पर और वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस सलेमपुर स्टेशन पर रुकी रहीं। यात्री ट्रेनों के अंदर और प्लेटफार्म पर फंसे रहे। काफी प्रयासों के बाद लार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ट्रैक से हटवाया। रात करीब 8:30 बजे रेलवे ट्रैक को क्लियर किया गया, जिसके बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हो सका। गोरखपुर–दादर एक्सप्रेस 8:45 बजे लार रोड पहुंची और गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस 8:50 बजे रवाना हुई। लार रोड स्टेशन मास्टर ने बताया कि शव हटने के बाद ही ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। भागलपुर चौकी इंचार्ज महेंद्र मोहन मिश्र ने भी पुष्टि की कि शव लार थाना क्षेत्र में होने के कारण संबंधित पुलिस को सूचना दी गई थी।
https://ift.tt/BoEs6I9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply