श्रीराममंदिर आंदोलन के अगली कतार के धर्माचार्य और अयोध्या संत समिति के अध्यक्ष कन्हैया दास महाराज की चौथी पूर्ण तिथि पर सनकादिक आश्रम, देवराहा बाबा स्थान में रामकथा होने जा रही है।यह कथा आश्रम के महंत संतोष दास महाराज करेंगे। वे अपनी कथा और योग महोत्सव के जरिए महंत कन्हैया दास महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्रीराम कथा 21 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सुबह 9 से 12 तक होगी। प्रातः काल के सत्र में 6 बजे से 7 तक योग क्लास होगा और सांध्यकालीन सत्र में प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम होगा। 29 दिसंबर को महंत कन्हैया दास महाराज की श्रद्धांजलि सभा और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। डॉ संतोष दास ने बताया कि श्री गुरुदेव भगवान को इससे अच्छी श्रद्धांजलि और कुछ नहीं हो सकती क्योंकि उन्होंने राम मंदिर आंदोलन और मंदिर निर्माण के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया। भव्य मंदिर रामलला विराजमान हो गए हैं, लाखों लोग दर्शन दर्शन पूजन कर रहे हैं। भक्तों ने यह निर्णय लिया गया कि गुरुदेव भगवान को उनकी पुण्यतिथि पर राम कथा के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जाए। उन्होंने बताया कि इस श्री राम कथा में देश के कोने-कोने से और विशेष कर गुजरात से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आ चुके हैं प्रतिदिन कथा जिसमें संतों का आशीर्वचन भी होगा। सुबह के सत्र में मानसिक और शारीरिक रूप से लोगों को स्वस्थ रखने के लिए योग होगा और सनातन संस्कृति से संबंधित संध्याकालीन में प्रश्नोत्तरी होगी और 29 तारीख को गुरुदेव भगवान को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी संतों का सम्मान होगा भंडारा होगा।
https://ift.tt/wAapOtv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply